पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला लिया है क्योंकि यह जांच सांस से जुड़ी है।महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विनय करगांवकर ने सोमवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया। परिपत्र के अनुसार, ‘‘ राज्य में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिस को एहतियाती तौर पर कदम उठाने की जरूरत है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘ इसलिए, सभी पुलिसिया शाखाओं के यातायात पुलिस कर्मी वाहन चालकों के शराब पीकर गाड़ी चलाने की जांच नहीं करेंगे।’’ करगांवकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही यह जांच फिर शुरू की जाएगी। देश में अब तक कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं जहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 39 पर पहुंच गई है।