कर्नाटक में कोरोना वायरस ने ली एक और जान

2

कर्नाटक में कोरोना वायरस से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। राज्य में इस वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस से मौत का यह मामला राज्य में पुष्ट हुए चार नये मामलों में शामिल था। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 55 है। मामले की जानकारी के अनुसार चार नये मामलों में मैसुरू निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति का यात्रा और किसी व्यक्ति के संपर्क में आने का कोई इतिहास नहीं है। विभाग ने मध्यान्ह स्थिति अपडेट में बताया, ‘‘आज तक कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 55 है। इन मामलों में से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई।’’ इसमें कहा गया है

कि चिक्कबल्लापुरा जिले की रहने वाली 70 वर्षीय महिला का मक्का, सऊदी अरब की यात्रा करने का इतिहास था और वह 14 मार्च को लौटी थीं और उनकी 24 मार्च को बेंगलुरू के अस्पताल में मौत हो गई। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामलुलु ने दिन में कहा था कि जिस रोगी की मौत हुई है उसकी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में कोरोना वायरस से मौत होने का यह दूसरा मामला है।

उधर , कर्नाटक सरकार ने उन मकान मालिकों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है जो चिकित्सकों, पराचिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों से कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताकर उनसे मकान खाली करने को कह रहे हैं। राज्य सरकार ने वायरस को काबू करने के लिए कर्नाटक महामारी रोग (कोविड-19) नियम 2020 जारी किए हैं। जिले के उपायुक्तों, बीबीएमपी के आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्त, नगर निगमों के आयुक्तों और जिला पुलिस उपायुक्त से इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।