कोरोना वायरस : भाजपा नेता ने मुलाकात करने पर ‘नमस्कार’ करने को कहा

0

कोरोना वायरस के भारत में फैलने की आशंका के मद्देनजर गोवा के भाजपा नेता ने लोगों को सुझाव दिया है कि उन्हें एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए भारतीय शैली के अनुसार दोनों हाथ जोड़कर ‘नमस्कार’ करना चाहिए। पणजी के पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुंकोलियेंकर ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि लोग इस जानलेवा वायरस के फैलने की आशंका के चलते पर्याप्त एहतियात बरतें।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के करीबी सहयोगी रहे कुंकोलियेंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के मामले बढ़ने पर अब समय आ गया है कि हम पर्याप्त एहतियात बरतें और अभिवादन की भारतीय शैली ‘नमस्कार’ को अपनाए।’’ भारत में छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें राजस्थान में इटली का एक दंपति भी शामिल है।