17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोरोना वायरस: उड़ानों में 75 प्रतिशत तक की कटौती कर रहीं अमेरिकी...

कोरोना वायरस: उड़ानों में 75 प्रतिशत तक की कटौती कर रहीं अमेरिकी विमानन कंपनियां

7

अमेरिका की विमानन कंपनियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर उड़ानों की संख्या में बड़ी कटौती करने की घोषणा की है। कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा यूरोप के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद यह निर्णय लिया है। विमानन कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की क्षमता में 75 प्रतिशत की कटौती करने वाले हैं। उसने कहा, ‘‘यह कटौती छह मई तक अमल में रहेगी।

यह मांग में कमी तथा अमेरिकी सरकार द्वारा यात्रा पर लगायी गयी रोक को लेकर है।’’ कंपनी ने घरेलू सेवाओं में भी साल भर पहले की तुलना में 20 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है। प्रतिस्पर्धी कंपनी डेल्टा ने भी कहा कि वह सोमवार (16 मार्च) से यूरोप की उड़ानों में बड़ी कटौती कर रही है। साउथवेस्ट एयरलाइंस ने भी मांग में आयी कमी को लेकर उड़ानें घटाने की घोषणा की है।