कोरोना वायरस : सिंगापुर में 13 नए मामले सामने आए

0

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। कोविड-19 के 13 नए मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए और इस साल जनवरी में देश में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमित लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है। चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। नए मामलों में से एक व्यक्ति सिंगापुर एयरलाइंस के केबिन क्रू का सदस्य है

और एक अन्य शख्स शहर के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय दूरसंचार समूह सिनटेल का एक कर्मचारी है। मंत्रालय के संक्रामक रोग के निदेशक वर्नोन ली ने शुक्रवार को बताया, ‘‘हम अब भी उन लोगों की जांच कर रहे हैं जो मध्यम वर्ग में कार्यक्रमों के लिए मशहूर जूनियर सैन्य अधिकारी मेस क्लब साफरा जुरोंग में रात्रिभोज में शामिल हुए थे।’’ सिंगापुर में कोरोना वायरस के नौ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 48 अस्पताल में भर्ती हैं। 82 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।