कोविड वैक्सीनेशन स्टेटस: चंद घंटों में एक करोड़ से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

1

एक करोड़ से अधिक लोगों का हो चुका है टीकाकरण, अगर आपने अभी तक नहीं लगवाया है तो अभी अपना टीकाकरण ऑनलाइन रजिस्टर करवाएं

देश ने कोरोना वैक्सीनेशन में 27 अगस्त को एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। पिछले दिन 27 अगस्त शुक्रवार को देश के कुल एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है। इस रिकॉर्ड की विश्व स्तर पर सराहना हो रही है। WHO (World Health Organisation) ने भी इस आंकड़े की प्रशंसा की और देश को ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित करने पर बधाई दी।

कोरोना वैक्सीनेशन मिशन हो रहा सफल

पीएम मोदी ने कोविड वैक्सीनेशन मिशन की इस सफलता के बाद ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने लिखा, “आज रिकॉर्ड संख्‍या में टीकाकरण!

एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है। टीकाकरण करवाने वाले और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वाले लोग प्रशंसा के पात्र हैं ।”

केरल में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस

वहीं कोरोना के मौजूदा सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में कुल कोरोना के 3,59,775 सक्रिय मामले हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में देश में 46,761 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं केरल की बात करें तो केरल में कोविड-19 से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। केरल में पिछले 24 घंटों में 47 हजार नए केस दर्ज किए गए, वहीं राज्य में कोरोना के कारण 509 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।

Read: https://indiagramnews.com/news/janmashtami-2021-special/