17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news देश में कोरोना के मरीज 2900 पार, राजस्थान में 12 नए मामले...

देश में कोरोना के मरीज 2900 पार, राजस्थान में 12 नए मामले मिले

3

: देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है लेकिन भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 को पार कर गई है। शुक्रवार को एक दिन में कोरोना पॉजिटिव सबसे ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।

अलग-अलग राज्यों से कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच कई इलाकों में लोग लॉक डाउन का पालन करते भी नजर नहीं आ रहे हैं। देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अब तक 2900 से ज्यादा मामले सामने आए 21 दिन का लॉकडाउन है जारी कोरोना मरीजों की संख्या 2900 पार देश में कोरोना मरीजों की संख्या

अब बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 को पार कर गई है। अब तक 2902 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 183 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं 68 की मौत हो चुकी है। स्वास्थअय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी जारी की गई है।