पिछले घंटों कोरोना के नए 30 हजार मामले दर्ज, रिकवरी रेट 97 प्रतिशत
देश में कोरोना वायरस की स्थिति पहले से बेहतर है, पर अभी भी कई राज्यों से कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद लोग इस वायरस को लेकर थोड़े लापरवाह हो गए हैं, पर ये लापरवाही दौबारा देश में कोरोना की वापसी करा सकती है। कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में कोरोना के सक्रिय मामले साढ़े तीन लाख से अधिक हैं, वहीं पिछले चंद घंटों में कोरोना के लगभग 30 हजार नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 97 प्रतिशत यानी पिछले साल के मुकाबले बहुत बेहतर है, पर फिर भी हमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए। मॉक्स और हाथों की स्वच्छता की ओर लगातार ध्यान देते रहना होगा।
58.14 Cr. vaccine doses administered so far under Nationwide Vaccination Drive
✔️30,948 new cases in the last 24 hrs
✔️Active cases account for 1.09% of total cases; lowest since March 2020
✔️Active caseload stands at 3,53,398; lowest in 152 dayshttps://t.co/bNuJa6nnkS pic.twitter.com/UR9MNAvxzo
— PIB India (@PIB_India) August 22, 2021
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 58 करोड़
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में टीके की 52,23,612 डोज देने के साथ ही भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 58.14 करोड़ (58,14,89,377) के पार पहुंच गया है।
बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीनेशन
साथ ही बच्चों के लिए भी जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
Also Read: https://indiagramnews.com/news/covid-vaccination-4-childrens/