: स्वाइन फ्लू की वजह से एम्स में भर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने आपत्तिजनक बयान दिया है। हरिप्रसाद ने कहा कि हमारे कुछ विधायक वापस लौट आए हैं। इससे अमित शाह डर गए और उनको बुखार हो गया।
उनको कोई आम बुखार नहीं हुआ है। उनको स्वाइन फ्लू हुआ है। अगर वह कर्नाटक की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे तो वह यह जान जाएं कि उनको सिर्फ स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि उल्टी और लूज मोशन भी होगा।
हरिप्रसाद ने कहा कि अमित शाह को सुअर का जुकाम हुआ है और उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है, अगर कर्नाटक सरकार को हाथ लगाया तो अमित शाह को गंभीर बीमारी होगी। बता दें कि बीके हरिप्रसाद राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे। बता दें कि अमित शाह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं और अभी एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं।
बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।’ रिपोर्ट के अनुसार छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
BJP का वार
इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर हमले का मौका मिल गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हरिप्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाहजी के स्वास्थ्य के लिए दिया है, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है। फ्लू का उपचार है लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है।’
जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने भाजपा अध्यक्ष @AmitShah जी के स्वास्थ्य के लिये किया हैं, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है, फ्लू का उपचार है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 17, 2019
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी हरिप्रसाद के बयान की तीखी आलोचना की है। राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस नेता के इस बयान से दुखी हूं, लेकिन अचरज में नहीं हूं। इस तरह का घटिया बयान कांग्रेस लीडरशिप की हताशा को दर्शाता है।’
Sad but not surprised to see Congress leaders completely abandon decency and dignity.
Such cheap statements show the frustration of Congress leadership. https://t.co/WzzFv9V5oY
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 17, 2019
बता दें हरिप्रसाद राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और हरिवंश को जीत मिली थी।