17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश को दी बड़ी खुशखबरी, वृद्धावस्था, विधवा- दिव्यांगों...

सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश को दी बड़ी खुशखबरी, वृद्धावस्था, विधवा- दिव्यांगों की पेंशन बढ़ी, लाखों पेंशनधारियों को फायदा    

3

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश को दी बड़ी खुसखबरी। राज्य के करीब सवा 7 लाख पेंशनरों को नए वित्तीय वर्ष में सरकार ने लगातार दूसरी बार खुशखबरी दी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में जिस पेंशन की रकम को 200 रुपया बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया गया था, उसमें अब फिर से 100 रुपये का इजाफा करते हुए 1500 रुपये कर दिया गया है।

शासन से मिले निर्देश के क्रम में समाज कल्याण विभाग ने 7.23 लाख पेंशनर्स को 1 अप्रैल से उनके खाते में पहली तिमाही की 4500 रुपये की रकम जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। उत्तराखंड में अंतिम बार पेंशन की रकम 2014 में बढ़ाई गई थी। उस समय वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन की रकम 1200 रुपये मासिक की गई थी। उसके बाद इस साल यानी 2022 के मार्च के अंतिम सप्ताह में लाखों पेंशनधारकों की मुराद पूरी हुई।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीनों श्रेणियों की पेंशन 1200 से बढ़ाकर 1400 करने की घोषणा की। इसके बाद शासन स्तर से जीओ समाज कल्याण निदेशालय पहुंचा। इधर, फिर से पेंशन की रकम में बढ़ोतरी की गई है। प्रमुख सचिव एल फैनई ने बताया कि दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा महिलाओं की पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह हो गई है। पेंशन योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों के खाते में समाज कल्याण विभाग द्वारा अब सीधे हर तीन माह में 4500 रुपये की पेंशन भेजी जाएगी। इससे पूर्व में पेंशनधारकों के खाते में 1400 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 4200 रुपये पेंशन भेजी जा रही थी।

वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों की पेंशन की राशि में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब बुजुर्ग, दिव्यांग और वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को प्रत्येक तिमाही 4500 रुपये की पेंशन राशि भेजी जाएगी।