हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल की नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. ये कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत करने के लिए रखा गया था. जहां केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी शामिल रहे। और नशा मुक्त भारत अभियान को हरी झंडी दिखाई.
सीएम खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति ना केवल अपना शरीर खराब करता है बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारी से दूर हो जाता है. नशे से कमाया पैसा आतंकवादी व देश विरोधी गतिविधियों में लगता है.नशे से एक परिवार ही नहीं बल्कि कई परिवार तबाह होते हैं और जो भी इंसान नशे की लत में पड़ जाता है उसका जीवन अंधकार में हो जाता है.
उन्होंने कहा कि नशेड़ी का नहीं बल्कि नशे का विरोध करना है.समाज के हर नागरिक को नशे के विरुद्ध जागरुक करने की आवश्यक्ता है. इस तरह के कार्यक्रम का देर से ही सही लेकिन मजबूत नतीजा निकलेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों और नागरिकों को भी नशे के खिलाफ संकल्प कराया।