17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news सीएम केजरीवाल ने की नितिन गडकरी की तारीफ….

सीएम केजरीवाल ने की नितिन गडकरी की तारीफ….

8

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली पर ‘ज्यादा प्यार’ बरसाने के लिए उनका शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि गडकरी शायद इतना अपनी पार्टी के लोगों से भी प्यार नहीं करते जितना दिल्ली से। सीएम केजरीवाल ने की नितिन गडकरी की तारीफ....कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन भी शामिल हुए। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह और दिल्ली से बीजेपी सांसद तथा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय परियोजना और दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यमुना स्वच्छता कार्यक्रम के उद्घाटन पर किया गया था। यहां केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी के साथ केंद्र सरकार के वैसे ही वर्किंग रिलेशन हों, जैसे बीजेपी के एक नेता के हमारे साथ हैं।सीएम केजरीवाल ने की नितिन गडकरी की तारीफ....सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘गडकरी ने हमें कभी भी ऐसा महसूस नहीं करवाया कि वह विपक्षी पार्टी से हैं। मैं बाती लोगों के बारे में कुछ नहीं जानता, लेकिन जिस तरह से गडकरी जी ने हम पर प्यार बरसाया है, मुझे नहीं लगता कि बीजेपी वालों के पास इतना प्यार है। जिस जोश के साथ हम यहां इकट्ठा हुए और जिस जज्बे के साथ हमने साथ मिलकर काम किया, आशा है कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर इसी जज्बे के साथ काम हो सके।’