सपा और बसपा के कई नेता विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर दी, ये भागने न पाएं इनकी गर्मी यहीं निकालेंगे- CM योगी

0

उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान मचा हुआ है,  सभी राजनितिक पार्टिया एक दुसरो पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. बीजेपी के कई कद्दावर नेता चुनावी मैदान में उतर चुके है। आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की तीसरे चरण से ही रुझान को देखते हुए सपा और बसपा के कई नेताओं ने विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। उनके गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में होंगे लेकिन हमने ज्वाइंट पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ये भागने न पाएं इनकी गर्मी यहीं निकालेंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार या तो यहां के हिन्दुओं की हत्या कराती थी या आतंकवादियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करती थी। ऐसा कोई नाजायज काम नहीं है जो समाजवादी पार्टी न करती हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर में चुनावी जनसभा में विपक्ष निशाना साधा, उन्होंने कहा परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का ये मौका है। आपको वोट देकर सजा देनी है। यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट नई ऊर्जा देगा। आपका एक-एक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी करारा जवाब देगा, जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से वंचित रखा। ये लोग इतने असंवेदनशील हैं कि दिव्यांग, वृद्ध और असहाय की पेंशन का पैसा भी खा जाते थे। आज भी इन लोगों की सोच वही है। इन लोगों की नजर आपके विकास के लिए आए हुए पैसों पर है। इसलिए आपको इन परिवारवादियों से सावधान रहना बहुत जरूरी है।