मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीर्थनगरी पहुंचेंगे और महाकुंभ नगर में करीब पांच घंटे रहेंगे। इस दौरान वह योगी महासभा के शिविर में जाएंगे, कल्याण सेवा आश्रम का दौरा करेंगे और संत सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सुबह 11:30 बजे अरैल में उतरेगा। वहां से वह पांटून पुल के जरिए योगी महासभा के शिविर में पहुंचेंगे। इसके बाद कल्याण सेवा आश्रम जाएंगे और फिर दिन में तीन बजे सेक्टर-18 में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित संत सम्मेलन में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या स्नान (29 जनवरी) की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। साथ ही, फरवरी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे।
एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले 19 जनवरी को उन्होंने मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों का जायजा लिया था और 22 जनवरी को पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान किया था। अब शनिवार को वह फिर तीर्थनगरी पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम करेंगे।