17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood छिछोरे को रिलीज हुए एक महीने, बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी

छिछोरे को रिलीज हुए एक महीने, बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी

5

फिल्म छिछोरे एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हुई थी और 6 अक्टूबर को स्क्रीन पर ये अपना एक महीना पूरा कर चुकी है। कमाल की बात ये है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू अभी तक कायम है। महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। फिल्म ने रिलीज के बाद पांचवे दिन ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था और 9वें दिन तक इसका ग्राफ 75 करोड़ पर था। 12वें दिन फिल्म ने 100 करोड़ की दहलीज पर कदम रखा और 17 दिन तक ये 125 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी थी। रिलीज के 31वें दिन तक फिल्म का बिजनेस 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।