कल सुबह आएगा CBSE क्लास 12th का रिजल्ट, 11.86 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

0

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 26 मई यानि कल सुबह 10 बजे 12वीं के परिणाम की घोषणा करेगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई कक्षा 12 वीं परिणाम 2018 या कक्षा 12 सीबीएसई परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र 12वीं के परिणाम इन वेबसाइटों cbse.examresults.net, cbseresults.nic .in, results.gov.in पर भी देख सकते हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12 वीं की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गईं थी। बता दें कि, पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई और 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
स्टेप 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2: CBSE Class 12th Result 2018 टैग पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने प्रवेश पत्र का विवरण दर्ज कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।

इस वर्ष 28.24 लाख छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 11.86 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। कक्षा 12 वीं के लिए 6,90,407 पुरुष और 4,95,8 99 महिला उम्मीदवार शामिल हुए थे। कक्षा 12वीं की परीक्षा 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।