17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news खांसी सिरप से मासूमों की मौत का मामला: मध्यप्रदेश-राजस्थान में 11 बच्चों...

खांसी सिरप से मासूमों की मौत का मामला: मध्यप्रदेश-राजस्थान में 11 बच्चों की जान गई!

6

मध्यप्रदेश और राजस्थान में खांसी का सिरप पीने से अब तक 11 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 9 मौतें छिंदवाड़ा जिले में दर्ज की गई हैं, जबकि राजस्थान के भरतपुर और सीकर में एक-एक बच्चे की जान गई। इस घटना ने दोनों राज्यों में हड़कंप मचा दिया है।

छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा मौतें

जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले में कई बच्चों ने खांसी का सिरप पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत की थी। इनमें से 9 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

राजस्थान में भी असर

भरतपुर और सीकर जिले से भी सिरप पीने के बाद बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। दोनों जगहों पर स्थानीय प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

सिरप पर रोक और जांच

मामला सामने आने के बाद संबंधित सिरप की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई है। दवा के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल विभाग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

सरकार अलर्ट, जिम्मेदारी तय होगी

दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सिरप बनाने वाली कंपनी और सप्लाई चैन की जांच चल रही है।

लोगों में दहशत

मौतों के बाद माता-पिता में खौफ का माहौल है। स्थानीय अस्पतालों में एहतियातन बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं।