17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बदरीनाथ धाम से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 श्रद्धालु घायल — ब्रेक...

बदरीनाथ धाम से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 श्रद्धालु घायल — ब्रेक फेल होना बताया जा रहा कारण

15

बदरीनाथ धाम से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस बुधवार देर रात अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस में कुल 29 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 11 लोग घायल हुए हैं। इनमे से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। ज्योतिर्मठ कोतवाली के थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि रात 11:30 बजे उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की जांच जारी है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में भर्ती कराया गया। तीन गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु — बैकुंठी देवी, श्रीमती देवी, मीना देवी (सभी राजस्थान निवासी)

इनको प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर किया गया है। अन्य घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने घटना स्थल का मुआयना किया है और बस के तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है।

यह हादसा एक बार फिर चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहनों की फिटनेस और ड्राइवर की जांच को लेकर प्रशासन को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।