17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news केदारनाथ हेली सेवा की मई माह की बुकिंग चंद घंटों में फुल,...

केदारनाथ हेली सेवा की मई माह की बुकिंग चंद घंटों में फुल, पहले ही दिन 23,150 यात्रियों ने कराई बुकिंग

12

चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले ही श्रद्धालुओं में केदारनाथ धाम के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी का प्रमाण है कि केदारनाथ हेली सेवा की मई माह की टिकट बुकिंग कुछ ही घंटों में फुल हो गई। बुकिंग के पहले ही दिन 7650 टिकटों की बुकिंग हुई, जिसमें 23150 यात्रियों ने अपना स्थान सुरक्षित किया।

इस बार हेली सेवा की बुकिंग एक माह के लिए खोली गई थी, और इसकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंपी गई है। केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन नौ एविएशन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा, जिनमें पवन हंस, आर्यन, थंबी, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल और एरो एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

हेली सेवा के टिकटों की संख्या सीमित होने के कारण हर दिन केवल 800 यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा है। साथ ही, एक आईडी पर अधिकतम छह टिकट, जबकि समूह यात्रा के तहत एक आईडी पर 12 यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं।

फिलहाल 31 मई तक किसी भी दिन के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है, जिससे हेली सेवा की मांग और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और सीमित संसाधनों को देखते हुए, आगामी बुकिंग स्लॉट्स के लिए पहले से तैयार रहना आवश्यक होगा।