17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood बॉलीवुड फिल्में नही ये था एक्ट्रेस का प्लान

बॉलीवुड फिल्में नही ये था एक्ट्रेस का प्लान

3

बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘हाउसफुल 4’, ‘पागलपंती’, ‘चेहरे’, और तमिल फिल्म ‘वान’ में काफी व्यस्त हैं। लेकिन उनका कहना है कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं।

एक खास बातचीत में कीर्ति ने कहा, “मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, बजाए इसके मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी। बात चाहे बॉलीवुड या साउथ की फिल्मों में काम करने की हो”।

कीर्ति ने आगे कहा, ‘मैं फिल्मों का चयन भाषा के आधार पर नहीं करती। जब मैंने वहां काम करना शुरू किया, तो साउथ इंडियन फिल्म उद्योग को बॉलीवुड में कदम रखने की सीढ़ी के रूप में नहीं देखा। यहां तक कि आज भी मैं जब किसी तमिल फिल्म में या एक मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करती हूं तो दोनों में कोई अंतर नहीं देखती”।