हरियाणा सरकार ने अगली सूचना तक कक्षा 5 और 8 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। कई अभिभावकों, निजी स्कूल संघों और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों द्वारा जमकर विरोध किए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह निर्णय लिया है। घोषणा के अनुसार, बोर्ड परीक्षा अगले सत्र से आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी 1 वर्ष के लिए 5वीं व 8वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है। इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं को नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 5वीं व 8वीं कक्षा की परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया था। इसके बाद कुछ अभिभावक व स्कूल प्रबंधक इस संबंध में उनसे मिले और छात्रों को कोविड महामारी के कारण स्कूल नहीं जाने के चलते बहुत नुकसान हुआ है। इन्हें टालने का आग्रह किया। इसके चलते उन्होंने एक वर्ष के लिए इन परीक्षाओं को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित न करने का निर्णय लिया है। अब स्कूल स्तर पर ही इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।