भाजपा नेता पंकज चौधरी ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर ओबीसी उमीदवारो के लिए आरक्षण को किया लागू

1

एजेंसी:-भाजपा नेता पंकज चौधरी ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की और अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के लिए राज्य न्यायिक सेवाओं में ओबीसी उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षण को लागू करने पर केंद्र की मांग को भी की है।

भाजपा के अनुसंधान और नीति विंग के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के लिए राज्य न्यायिक सेवाओं में ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षण को लागू करने पर केंद्र की मांग की है। एआईजेएस जिला स्तर के न्यायाधीशों के लिए राष्ट्रीय स्तर की भर्ती प्रणाली है।

पंकज चौधरी ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात को की है और इस मामले पर चर्चा भी की है और एआईजेएस के लिए ओबीसी आरक्षण को लागू करने का अनुरोध तक किया है । भर्ती तंत्र संघ लोक सेवा आयोग पर आधारित है जिसका ये उद्देश्य “समग्र न्याय वितरण प्रणाली को मजबूत करना” है। भाजपा नेता ने बैठक के दौरान ही मंडल आयोग और काका कालेकर आयोग की रिपोर्ट का भी जिक्र को किया है।