बिहार बोर्ड रिजल्ट, किसान की बेटी प्रिया बनी स्टेट टॉपर

10

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बगहा के हर्नाटांड़ की प्रिया जायसवाल ने साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया ने 484 अंक (96.8%) हासिल कर टॉप किया है। वह SS हाई स्कूल की छात्रा हैं. उनकी इस कामयाबी से पूरे जिले में खुशी की लहर है. परिजन, शिक्षक और स्थानीय लोग प्रिया की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

प्रिया जायसवाल ने कुल 500 में से 484 अंक हासिल किये हैं. प्रिया को इंग्लिश में 100 में से 97 अंक, हिंदी में 100 में से 94 अंक, फिजिक्स में 100 में से 95, केमेस्ट्री में 100 में से 100 अंक, बायोलॉजी में 100 में से 98 अंक हासिल हुए हैं. स्टेट प्रिया के पिता विनोद जायसवाल किसान हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी. पिता के मार्गदर्शन और प्रिया की मेहनत ने यह सफलता दिलाई.