जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटे सुरक्षाबलों ने आज हरवान इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर एक अज्ञात आतंकी मार गिराया है मारे गए आतंकी की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है..कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
दरअसल जम्मू कश्मीर के हरवाना इलाके में रविवार यानी आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. हालांकि अब तक उस आतंकी के नाम या पहचान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन शिनाख्त करने पर यह जरूर पता चला की मारा गया आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है.