17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब X यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा...

Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब X यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा Blue Tick, जानिए कैसे

13

एलोन मस्क ने X प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब बहुत से X यूजर्स को मुफ्त में Blue Tick पाने का मौका मिलेगा. हालांकि यह एक पेड सर्विस है और यूजर्स को इसके लिए मंथली सैकड़ो रुपये खर्च करने पड़ते हैं. दरअसल, एक्स प्रीमियम प्लान की कीमत 650 रुपये मंथली है और एनुअल प्लान की कीमत 6800 रुपये है.

दरअसल, एलोन मस्क ने X प्लेटफॉर्म ‘पुराना नाम Twitter’पर पोस्ट करके बताया है कि जिन X अकाउंट होल्डर्स के 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे, उन्हें प्रीमियम फीचर्स फ्री मिलेंगे. वहीं जिन अकाउंट होल्डर्स के 5,000 होंगे उन्हें Premium+ फ्री मिलेगा.

https://x.com/elonmusk/status/1773147956041978257?s=20

ReadAlso;रिलायंस का Jio Bharat B2 5G Phone, कम दाम और इतने बेहतरीन फीचर्स

एक्स प्रीमियम और  X Premium Plus प्लान की कीमत

एक्स प्रीमियम और X Premium Plus दो पेड प्लान हैं. एक्स प्रीमियमकी कीमत कीमत 650 रुपये मंथली है और एनुअल प्लान 6800 रुपये का है. वहीं, X Premium Plus की कीमत 1300 रुपये मंथली और 13,600 रुपये का एक साल का प्लान है. हालांकि Elon Musk की ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा करके आप फ्री में ये प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं.