NIA का बड़ा एक्शन, डंकी रूट रैकेट का भंडाफोड़, हिमाचल और पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार

3

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘डंकी रूट’ के जरिए मानव तस्करी और अवैध विदेश भेजने के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ सन्नी डोंकर (धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश) और शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी (रोपड़, पंजाब) के रूप में हुई है। ये दोनों वर्तमान में दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में रह रहे थे।

दो राज्यों में छापेमारी, कई सुराग हाथ लगे

एनआईए ने शुक्रवार को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने डंकी रूट से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और नकद भी जब्त किए।

गिरफ्तार आरोपी पहले से सक्रिय गिरोह से जुड़े

एनआईए की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी मार्च महीने में गिरफ्तार गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के करीबी सहयोगी थे। यह गिरोह भारत से अवैध रूप से अमेरिका भेजे जाने वाले डंकी रूट नेटवर्क का हिस्सा था।

पकड़े गए सन्नी डोंकर की शादी मास्को (रूस) की एक युवती से हुई थी, जिससे उसकी एक 6 साल की बेटी भी है। सन्नी पिछले सात वर्षों से लगातार विदेश यात्रा करता रहा है। जांच एजेंसी को शक है कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये वसूले।

एनआईए ने सन्नी पर मानव तस्करी के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग और झूठे दस्तावेजों के जरिए लोगों को विदेश भेजने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें शामिल हैं-

धारा 143: मानव तस्करी

धारा 238: अपराधी को छिपाने हेतु गलत जानकारी देना

धारा 318: धोखाधड़ी

धारा 61(2): आपराधिक साजिश

पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के प्रावधान भी लागू किए गए हैं।

एनआईए अब इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और हवाला चैनलों की भी जांच कर रही है। एजेंसी को संदेह है कि इस रैकेट की जड़ें रूस, कनाडा और अमेरिका तक फैली हो सकती हैं।

क्या है ‘डंकी रूट’?

डंकी रूट एक अवैध मार्ग होता है, जिसमें लोग बिचौलियों और फर्जी दस्तावेजों के जरिये जंगलों, समुद्र या दुर्गम इलाकों से होकर अमेरिका या यूरोपीय देशों में प्रवेश करते हैं। यह यात्रा जोखिम भरी होती है, लेकिन बेरोजगारी और सपनों के लालच में कई लोग इस जाल में फंस जाते हैं।