17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ब्राजील में बड़ा हादसा: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर...

ब्राजील में बड़ा हादसा: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत

7

ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में एक चट्टान का हिस्सा टूटकर तीन नावों पर गिर गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि फर्नास लेक पर लोग नौका सवारी का आनंद ले रहे हैं. तभी चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं के ऊपर गिर गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. इसके अलावा 20 लोग लापता भी हैं. घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय समय के अनुसार यह हादसा करीब 11 बजे हुआ है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मिनस गिरैस राज्य में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. बारिश में चट्टानों के गिरने की आशंका बनी रहती है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और तस्वीरें काफी विचलित करने वाली हैं. रूह कंपाने वाला ये हादसा ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल कैपिटलियो कैन्यन में हुई है और वीडियो में देखा जा सकता है कि, बोटिंग करते वक्त किस तरह से चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा नौकाओ के ऊपर गिर गया।

https://twitter.com/GathaBharat/status/1480126500804300800?s=20

वहीं, मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्तेवो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह हादसा साओ जोस डा बारा और कैपिटलियो कस्बों के बीच हुआ. उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रहेगी, लेकिन गोताखोर अपनी सुरक्षा के लिए रात में अपनी खोज बंद कर देंगे. ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने भी इसका एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि नौसेना ने खोज और बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए एक राहत दल तैनात किया है।