
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले सास और होने वाला दामाद प्रेम प्रसंग में घर से फरार हो गए। यह घटना मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के रहने वाले राहुल के साथ 16 अप्रैल को तय थी। शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं और 2 अप्रैल को परिवार वालों ने पीली चिट्ठी भी भेज दी थी।
परिजनों के अनुसार, शादी तय होने के बाद से राहुल और उसकी होने वाली सास अपना देवी के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती रहती थी। परिजन पहले से इस बात को लेकर आशंकित थे और अना देवी को कई बार समझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने राहुल से संपर्क बनाए रखा।
इसी बीच 6 अप्रैल को जब परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, अपना देवी अलमारी से लगभग 2.5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर राहुल के साथ फरार हो गईं। जब घर वालों को इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। जब दोनों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ कहा कि अब वे कभी वापस नहीं लौटेंगे। इस पूरे घटनाक्रम से शिवानी बुरी तरह सदमे में है और तबीयत बिगड़ने के चलते बिस्तर पर है।
परिजनों ने मडराक थाने में मामला दर्ज कराया है, और अब पुलिस अपना देवी और राहुल की तलाश में जुट गई है। यह मामला न केवल एक परिवार के लिए भावनात्मक संकट बन गया है, बल्कि समाज के सामने रिश्तों की एक चौंकाने वाली तस्वीर भी पेश करता है।