लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ही बहुत आसानी से इन नंबरों की मदद से अपने खाते में जमा पैसे की जानकारी हासिल की जा सकती। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है। भारत भी इससे अछूता नहीं है, यही वजह है कि पूरे देश में Lockdown किया गया है। इसके चलते लोगों के बैंक से जुड़े काम भी नहीं हो पा रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बात की ठीक-ठीक जानकारी भी नहीं है कि उनके बैंक अकाउंट में फिलहाल कितनी राशि जमा है।
हालांकि बहुत ही आसान तरीके से अपने बैंक खाते का बैंलेस जाना जा सकता है। देश की लगभग सभी बैंकों द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिनकी मदद से आसानी से घर बैठे ही अपने खाते में जमा रुपए की जानकारी हासिल की जा सकती है। कई बैंकों द्वारा ऐसे नंबर भी जारी किए गए हैं जिस पर सिर्फ Missed Call करने पर ही खाते में वर्तमान बैलेंस की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिल जाती है। हालांकि इसके लिए बैंक में मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, प्राइवेट क्षेत्र की सबसे बड़ी एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा टोल फ्री नंबर्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से आसानी से अपने खाते में बैलेंस की स्थिति को पता किया जा सकता है।