17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बांग्लादेशी लेखिका Taslima Nasreen की Tablighi Jammat को बैन करने की मांग,...

बांग्लादेशी लेखिका Taslima Nasreen की Tablighi Jammat को बैन करने की मांग, कही यह बात

3

देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस मुश्किल वक्त में Tablighi Jammat के जमातियों ने केंद्र और राज्य सरकारों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी जमात मरकज से निकाले गए हजारों जमातियों में से सैंकड़ों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इनमें से बड़ी संख्या में जमाती अलग-अलग राज्यों में जा चुके हैं और सरकार की अपील के बावजूद सामने नहीं आ रहे हैं। इस बीच अपनी बेबाक लेखनी और खुलकर राय रखने के लिए पहचानी जाने वाली मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन Taslima Nasreen का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने Tablighi Jammat को मानवता का दुश्मन बताते हुए उसे बैन करने की मांग की है।     

  तस्लीमा नसरीन ने किया ये ट्वीट

बेबाक लेखिका तस्लीमा नसरीन अपनी बेबाक टिप्पणी को लेकर भी पहचानी जाती हैं। दिल्ली का तब्लीगी जमात मरकज का मामला सामना आने के बाद उन्होंने भारत सरकार से तब्लीगी जमात को तत्काल बैन करने की मांग की है। तस्लीमा फिलहाल विस्थापित होकर भारत में रह रही हैं।

तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में तब्लीगी जमात कोरोना की सुपर स्प्रेडर के तौर पर सामने आई है। यह जमात मानवता के खिलाफ क्रूर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान ने जमातियों को कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया। जमात के आतंकवादियों से इनडायरेक्ट कनेक्शन हैं।

तस्लीमा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि तब्लीगी जमात की वजह से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं और मारे गए हैं।