सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया है जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में एक बार फिर गर्मी आने वाली है। नए आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2020 से भारत में BS-IV मानक यानी भारत स्टेज IV मानक इंजन वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगाई जाने वाली है। भारत स्टेज IV एमिशन नॉर्म्स पहली बार हरकत में 1 अप्रैल 2017 को आया और यह फैसला भी सर्वोच्च न्यायालय का ही था जिसमें देश में BS-III इंजन वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए भारत स्टेज एमिशन नॉर्म्स को लागू किया गया है। फैसला सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच नें सुनाया है जिसके हेड जस्टिस मदन बी लोकुर हैं। ऐसे में 1 अप्रैल 2020 से BS-IV इंजन के वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू होने वाली है।
सुप्रीन कोर्ट ने पाया कि फिलहाल वाहनों में ज़्यादा बेहतर इंधन इस्तेमाल की जाने की आवश्यक्ता है. भारत में BS-IV एमिशन नॉर्म्स के बाद सीधा BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू किए जाने वाले हैं, BS-V एमिशन को छोड़ते हुए 2020 से BS-VI मानक इंजन वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे. 2020 में इस नार्म्स वाले इंजन लाने की घोषणा 2016 में ही कर दी गई थी. इसके साथ ही BS-VI एमिशन वाले वाहनों के लिए इंधन की पर्याप्त व्यवस्था के बारे में भी सरकार प्लान बना रही है. इसी साल अप्रैल में दिल्ली भारत का पहला राज्य बन गया है जहां फ्यूल स्टेशन पर BS-VI इंधन उपलब्ध है।
बता दें कि BS-VI इंधन को BS-3 और BS-IV इंधन वाले वाहनों में इस्तेमाल करने पर कोई परेशानी नहीं है. ध्यान रहे कि BS-VI मानक वाले इंजन में साधारण इंधन का इस्तेमाल नुकासान पहुंचा सकता है, ऐसे में इस इंधन की पर्याप्त व्यवस्था की जानी बहुत ज़रूरी है।