17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड में नई शराब दुकानों के खुलने पर रोक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

उत्तराखंड में नई शराब दुकानों के खुलने पर रोक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने दिए आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नई शराब की दुकानों के खुलने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

43

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नई शराब की दुकानों के खुलने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री को इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नई शराब दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार किया जाए और जब तक कोई नया आदेश न मिले, तब तक नई दुकानें न खोली जाएं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की नई आबकारी नीति के अंतर्गत पहले ही धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में नई शराब दुकानों के विरोध में लोगों द्वारा जिलाधिकारियों के समक्ष आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं, जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार जनहित में निर्णय ले रही है।