17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा से बाधित पहले वनडे में भारत को 7 विकेट...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा से बाधित पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

11

वर्षा से बाधित पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लगातार बारिश के कारण मैच को कई बार रोका गया और अंततः इसे 26-26 ओवर का कर दिया गया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। इसके जवाब में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेलते हुए 52 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। उनके साथ मैट रेनशॉ 21 रन और जोश फिलिप 37 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले गए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात महीने बाद वापसी हुई, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला अगले मैच में खेला जाएगा, जहां भारत वापसी की कोशिश करेगा।