17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य Kashmir शोपियां में सेना ने सर्च ऑपरेशन कर, 4 आतंकियों को घेरकर मारा

शोपियां में सेना ने सर्च ऑपरेशन कर, 4 आतंकियों को घेरकर मारा

9

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें जावाज जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में गोला बारुद औऱ हथियार भी बरामद हुए है।

सुरक्षाबलों को सूचना मिलते ही शोपियां इलाके में घेराबंदी कर जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरु कर दी जिसके बाद छिपें हुए आतंकियों को घेरने के बाद सुरक्षाबलों ने गोलियां चलाना शुरु कर दी और जबाबी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने  दो आतंकियों को घेरकर मार गिराया।

हांलाकि,दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में मुठभेंड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को उड़ा दिया है, सैन्य बलों का आतंकियों के खिलाफ इलाके में ऑपरेशन खत्म हो गया है वहीं, सर्च ऑपरेशन के बाद चार आतंकियों के शव मिले है।

मारे गए चार आंतकवादियों की पहचान शौकत अहमद, सुहैल युसूफ, रफी हसन और आजाद अहमद के रुप में हुई है यह सभी कश्मीर के ही रहने वाले थे औऱ जाकिर मूसा के स्थापित अंसार गजवतुल हिंद से जुड़े हुए थे।