17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अनुपम खेर का FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा, जाने क्या है...

अनुपम खेर का FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा, जाने क्या है कारण…

4

: मशहूर ऐक्टर अनुपम खेर ने फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के पीछे की वजह बिजी शेड्यूड बताया जा रहा है। अनुपम खेर को अक्टूबर 2017 में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। अनुपम खेर ने जून 2015 में एनडीए सरकार द्वारा नियुक्त गजेंद्र चौहान की जगह ली थी।

अनुपम खेर एक इंटरनेशनल टीवी सीरीज से जुड़े हैं। उनका कहना है कि उनके पास एफटीआईआई को देने के लिए बहुत अधिक समय नहीं है। इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया। बता दें कि अनुपम खेर अमेरिकी मेडिकल ड्रामा सीरीज न्यू एम्स्टर्डम में डॉ. अनिल कपूर की भूमिका निभा रहे हैं।

बता दें अनुपम ने करीब 500 से ज्यादा फिल्मों और थिएटर प्ले में काम किया है। वो कई इंटरनेशनल फिल्म से भी जुड़े रहे हैं। उनकी इंटरनेशनल फिल्म ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ को साल 2002 में गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट किया गया था।

अनुपम खेर को अब तक 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है। जिसमें 5 बार उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है। अनुपम से पहले बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां FTII को लीड कर चुकी हैं। इनमें श्याम बेनेगल, अदूर गोपालकृषन, सईद मिर्जा, महेश भट्ट, मृणाल सेन, विनोद खन्ना जैसी शख्सियतें शामिल हैं।

यदि आप भी मीडिया क्षेत्र से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-