अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी में आतंकवाद रोधी मामलों के विश्लेषक ने दूसरे देशों की व्यापार प्रणाली की जानकारी समेत अन्य गोपनीय सूचनाएं पत्रकारों को लीक किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया है। न्याय मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 31 वर्षीय हेनरी काइल फ्रेस को अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था और उसे जून में सजा सुनाई जाएगी। उसे अधिकतम 10 वर्ष की कैद हो सकती है। मंत्रालय ने विस्तार से बताया है कि फ्रेस ने कैसे ये सूचनाएं दो अनाम पत्रकारों को दी। इनमें से एक पत्रकार के साथ वह 2018 और 2019 में रहा था। समाचारों के एक संगठन ने गोपनीय सूचनाओं वाले आठ लेख प्रकाशित किए थे। फ्रेस ने इन दो
पत्रकारों को मौखिक तौर पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबंधित सरकारी कंप्यूटर सिस्टमों को कम से कम 30 बार खंगाला। मंत्रालय ने बताया कि उसने कुछ खुफिया जानकारियां निजी संदेशों के जरिए सोशल मीडिया पर भी भेजीं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सहायक अटर्नी जनरल जॉन डीमर्स ने कहा, “उसने हमारे देश के विरोधियों को संवेदनशील राष्ट्रीय रक्षा सूचनाएं उपलब्ध करा कर चौकन्ना कर दिया और देश की सुरक्षा को खतरे में डाला।” उन्होंने कहा, “निजी फायदे या किसी अन्य के फायदे के लिए ऐसी सूचनाएं उपलब्ध कराना नि:स्वार्थ या बहादुरी का काम नहीं हो सकता, यह अपराध है।” अमेरिकी मीडिया के मुताबिक दोनों पत्रकार सीएनबीसी और एनबीसी न्यूज के लिए काम करने वाले मालूम होते हैं।