17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तर प्रदेश में भाजपा का अपना दल और निषाद पार्टी के साथ...

उत्तर प्रदेश में भाजपा का अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का किया ऐलान

4

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन का ऐलान किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने अपना दल और निषाद पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और गठबंधन पर मुहर लगाई।

हालांकि सीटों पर कोई बात नहीं हुई. जल्दी ही इसका ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि एक लंबे मंथन के बाद बीजेपी फिर अपने पुरानी साथी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।  

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया है कि यूपी चुनाव में बीजेपी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने विश्वास जताया है कि अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर यूपी में फिर कमल खिलाया जाएगा और बीजेपी की सरकार बनेगी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के लीडर संजय निषाद भी मौजूद थे। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा के साथ हम 2014 से ही लगातार तीन चुनावों में साथ रहे हैं। 2014, 2017 और 2019 में हम मजबूत ताकत के तौर पर उभरे और अच्छी सरकारों का गठन हुआ।

उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि पिछले पांच सालों में यूपी में हर पहलू पर काफी काम हुआ है. कानून व्यवस्था सुधरी है और सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ा गया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस दौरान विकास के साथ ही सामाजिक न्याय की धारणा भी प्रबल हुई है।