17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh देसी जुगाड़ वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर आया आनंद महिंद्रा का दिल, कहा-...

देसी जुगाड़ वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर आया आनंद महिंद्रा का दिल, कहा- यूरोप जैसे देश में भी किया जा सकता इस्तेमाल

3

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसा कई बार देखा गया है वो अपने ट्विटर पर कुछ -कुछ मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। इसके साथ ही इस विचार को भी दर्शाते हैं कि ‘इनोवेशन सभी आविष्कारों की जननी है। इस बार भी उन्होंने ने अपने ट्विटर पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जो कि मजेदार और इनोवेशन वाला है।

आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर की इसमें उन्होंने अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस से इसकी इंजीनियरिंग को लेकर एक खास सवाल भी पूछे हैं। उन्होने गांव में बनी एक इलेक्ट्रिक बाइक की विडियो शेयर की है। इसमें ड्राइवर समेत 6 लोग बैठे हैं। सोचिए मात्र 10,000 रुपये की लागत में हमे ऐसी बनी इलेक्ट्रिक बाइक मिल जाए और उसमें एक साथ 6 लोग बैठ पाएं वो भी सिंगल चार्ज में 150 किमी तक चल सके तो कितना बढ़िया है? उनको ये बाइक बेहद पसंद आई।

वीडियो में इस इलेक्ट्रिक बाइक पर ड्राइवर समेत 6 लोग बैठ सकते हैं। इसके साथ ये भी बताया गया है कि ये सिंगल चार्ज में 150 किमी जाती है और 8 से 10 रुपये के खर्च में ये फुल चार्ज भी हो जाती है। इसकी खासियत की बात करें, तो इसमें फीचर्स काफी कम है, लेकिन ये ऑप्शन काफी बढ़िया और नया है। इसकी लागत सिर्फ 10 से 12 हजार रुपये बताई जा रही है।

इस बाइक को लेकर Mahindra XUV700 और Mahindra Scorpio जैसी कार डिजाइन करने वाले अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस से कहा कि डिजाइन में थोड़े से बदलाव के बाद चेसिस के लिए सिलेंडिरिकल सेक्शन बनाकर, इस बाइक को पूरे दुनिया में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल यूरोप के व्यस्त टूरिस्ट सेंटर पर ‘Tour Bus’ के तौर पर किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मैं हमेशा गांव-देहात में ट्रांसपोर्ट के लिए होने वाले इनोवेशन से काफी अधिक प्रभावित होता है।