17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अमृतसर हादसाः सिद्धू की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज

अमृतसर हादसाः सिद्धू की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज

13

भारतीय जनता पार्टी की अमृतसर इकाई ने अमृतसर की पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और दशहरा मेला आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू के खिलाफ आयोजन के दौरान लोगों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए शहर के मोकमपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।लखबीर सिंह नामक व्यक्ति ने बुधवार को दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में नवजोत कौर सिद्धू और आयोजक मिट्ठू के खिलाफ मेहमानों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि नवजोत कौर सिद्धू और आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू की तरफ से अमृतसर रेल हादसे को लेकर बड़े गैर जिम्मेदाराना बयान आ रहे हैं जबकि लोगों की सुरक्षा के लिए वही लोग जिम्मेदार थे।
दूसरी ओर, मेले के आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू ने रेल हादसे का ठीकरा रेलवे पर फोड़ते हुए कहा है कि वे निर्दोष हैं और वह सिर्फ अपनी सुरक्षा के चलते मेले के मैदान से फरार हुआ था। नवजोत कौर सिद्धू भी हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद नहीं थीं।
हालांकि उनको बाद में अस्पताल में मरीजों का इलाज करते देखा गया. सिद्धू दंपति अमृतसर रेल हादसे को दैवीय विपत्ति बताकर लोगों की आलोचना झेल रहा है। अमृतसर पुलिस ने अभी तक सौरभ मिट्ठू मदान को एफआईआर में आरोपी नहीं बनाया है. प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।