अमेरिका: न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 9 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत

0

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉन्क्स में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से कुल 19 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल है. आग ने अपार्टमेंट को बुरी तरह से अपनी चपेट में लिया था। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. कुल 62 लोग इस घटना में घायल हुए हैं जिनमें से 32 लोगों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. बता दें कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पा  लिया. आग किस वजह से लगी, इसकी जांच जारी है. इस घटना को न्यूयॉर्क के अब तक के सबसे बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रविवार को हुई इस घटना में हमने 19 लोगों को खो दिया। यह दुखद घटना है.  मृत लोगों के लिए मेरे साथ प्रार्थना कीजिए, खासकर नौ मासूम बच्चों के लिए. उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के अग्नि शमन विभाग को आग पर तेजी से काबू पाने के लिए धन्यवाद दिया।