अयोध्या में फोर्स तैनात करे सुप्रीम कोर्ट – अखिलेश यादव

2

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अयोध्या में भारी तनाव के हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह अयोध्या में फोर्स लगाकर सुरक्षा विवस्था के कड़े इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले में लोगों को जानमाल का नुकसान हो सकता है। जिसके लिए उन्होंने लोगों को सचेत रहने के संकेत दिए हैं। अयोध्या में फोर्स तैनात करे सुप्रीम कोर्ट - अखिलेश यादववहीं अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। अखिलेश ने ये बातें मध्यप्रदेश के पन्ना में कहीं जहा वह समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने गए हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को ना ही सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और ना ही संविधान पर। लिहाजा राज्य में फोर्स लगाकर सुरक्षा विवस्था के कड़े इंतजाम कर देने चाहिए।
साथ ही कहा कि भाजपा को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करना चाहिए। राम मंदिर पर अध्‍यादेश लाने की बात पर अखिलेश ने कहा कि राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट से ही होना चाहिए। अयोध्या में फोर्स तैनात करे सुप्रीम कोर्ट - अखिलेश यादवबता दें कि इन दिनों अयोध्या में हालात काफी खराब चल रहे हैं। वहाँ भारी संख्या में हिंदू वादी संगठन जमा हो गए हैं। वहीं मुस्लिम पक्ष के पैरोकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि अयोध्या में भीड़ जमा होने से भय का माहौल बनता हुआ दिखाई दे रहा है।