
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने पश्चिमी, पूर्वी और मध्य ईरान में कम से कम छह हवाई अड्डों पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें ईरान के 15 फाइटर जेट नष्ट किए जाने की खबर है।
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट से जारी एक बयान में बताया कि इस ऑपरेशन में ड्रोन हमलों के जरिए ईरान के विमानों और हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाया गया है। इस हमले के बाद क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया है, और दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति गहराती जा रही है।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में इजरायल-ईरान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ती जा रही है।













