कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद एयर इंडिया का दिल्ली दफ्तर सील

0

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी का दिल्ली दफ्तर मंगलवार को सील कर दिया गया। इससे पहले एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, दूसरी जांच रिपोर्ट पांचों पायलटों की निगेटिव आई थी।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा था कि हमारे सभी पायलटों का रविवार को दूसरा परीक्षण किया गया जिसमें उनमें कोरोना वायरस संक्रमण नजर नहीं आया। ये पांचों पायलट बोइंग 787 विमान उड़ाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया के इन पांचों पायलटों में जांच में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। एक के बाद एक कर उनका परीक्षण किया गया था। हमें संदेह है कि यह परीक्षण किट के त्रुटिपूर्ण होने का मामला हो सकता है।