17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news देहरादून-बेंगलुरु के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी हवाई सेवा शुरू, मुख्यमंत्री...

देहरादून-बेंगलुरु के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी हवाई सेवा शुरू, मुख्यमंत्री धामी ने किया फ्लैग ऑफ

16

उत्तराखण्ड को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी हवाई सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने इसे राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्री ने बताई राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह सीधी उड़ान उत्तराखण्ड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी प्रोफेशनल्स, छात्रों और पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु देश की तकनीकी राजधानी है, जहां उत्तराखण्ड के हजारों युवा शिक्षा, सेवाओं और स्टार्टअप क्षेत्रों में कार्यरत हैं। अब उन्हें राज्य आने-जाने के लिए समयबद्ध और सुरक्षित विकल्प मिलेगा।

धामी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए नीति और अधोसंरचना स्तर पर कई बड़े फैसले लिए हैं। पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर और नैनीसैनी जैसे रीज़नल एयरपोर्ट्स को सक्रिय किया जा रहा है, वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नया पड़ाव

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि देहरादून उनका 58वां स्टेशन है। अहमदाबाद और चंडीगढ़ के बाद यह इस महीने लॉन्च किया गया तीसरा नया स्टेशन है। उन्होंने कहा कि यह नया मार्ग न केवल उत्तराखण्ड को सीधे बेंगलुरु के आर्थिक और शैक्षिक केंद्रों से जोड़ता है, बल्कि पूरे भारत के 18 अन्य शहरों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है।

एयरलाइन ने बताया कि देहरादून-बेंगलुरु की पहली उड़ान 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। यात्री अब बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

‘ऐपण’ कला के साथ उड़ान

उत्तराखण्ड की कला और संस्कृति को सम्मानित करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ पहल के तहत नया बोइंग 737-8 विमान उतारा है। इस विमान की टेल आर्ट में उत्तराखण्ड की पारंपरिक ‘ऐपण’ कला को प्रदर्शित किया गया है।

फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में रही बड़ी उपस्थिति

इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला, उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, यात्री और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। फ्लैग ऑफ समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। इस सीधी उड़ान से उत्तराखण्ड को देश के प्रमुख शहरों और आर्थिक केंद्रों से जोड़ने में नई गति मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे राज्य के पर्यटन, निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।