17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood एक बार फिर होगा डर से सामना ,Annabella comes home

एक बार फिर होगा डर से सामना ,Annabella comes home

3

हॉलीवुड की सुपरहिट कामयाब हॉरर फिल्म सीरीज द कॉन्ज्यूरिंग का तीसरा पार्ट भारत में रिलीज के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। फिल्म की रिलीज डेट और इसका नाम जारी कर दिया गया हैं। फिल्म का तीसरा पार्ट भारत में Annabelle Comes Home नाम से रिलीज होगी।

फिल्म 28 जून को रिलीज होगी और अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार हैं। फिल्म में मैकेना ग्रेस, मैडिसन इज्मैन, पैट्रिक विल्सन और वेना फर्मिगा अहम रोल निभाते नजर आएंगे। पैट्रिक और वेरा फिल्म में एड और लॉरिन का किरदार निभाते नजर आएंगें। फिल्म का निर्देशन गैरी डॉबरमैन करेंगें।

इससे पहले फिल्म Annabelle के पहले पार्ट का निर्देशन जॉन आर. लियोनेटी ने किया था और दूसरे पार्ट का निर्देशन डेविड सैंडबर्ग ने किया। यानी एक बार फिर दर्शकों के आखें में खौफ नज़र आने वाला हैं। कहानी फिर से डॉल के आगे-पीछे ही घुमेगी।

यदि आप पत्रकारिता जगत से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यू