कोलकाता में ममता बनर्जी ने 19 जनवरी को आयोजित विशाल रैली में प्रमुख विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर नजर आए अब इसी रैली के बाद खींची गई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में ममता खुद अपने हाथों से खाना परोसती दिखाई देती हैं और सभी विपक्षी नेताओ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी।
अंबरिश कुमार ने फेसबुक पर शेयर की
तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “अहंकार के इस दौर में एक मुख्यमंत्री खुद अपने हाथ से खाना परोसे तो सुखद लगता है। आज भी ममता बनर्जी रबड़ वाली चप्पल और सूती साड़ी में बाहर निकलती हैं। गांधी सादगी पर जोर देते थे। आज होते तो लोग उन्हें रोज नया सूट और पगड़ी पहनाने की कोशिश तो जरुर करते। अतिथियों को हाथ से खाना परोसने की परम्परा लोग भूल रहे है इसलिए यह फोटो अलग लगी।”
जब हार्दिक पटेल को CM ममता बनर्जी ने खुद अपने हाथों से परोसा खानाhttps://t.co/NokoxGC7MB pic.twitter.com/xizznlISH3
— Ashokanewshindi (@ashokanewshindi) January 21, 2019
जनसैलाब की मौजूदगी में हुई इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल सेक्यूलर प्रमुख एच डी देवेगौड़ा, तीन वर्तमान मुख्यमंत्री – चंद्रबाबू नायडू (तेलुगु देशम पार्टी), एचडी कुमारस्वामी (जनता दल सेक्यूलर) और अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी), छह पूर्व मुख्यमंत्री – अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला (दोनों नेशनल कांफ्रेंस), बाबूलाल मरांडी (झारखंड विकास मोर्चा), हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और इसी हफ्ते भाजपा छोड़ चुके गेगांग अपांग, आठ पूर्व केंद्रीय मंत्री- मल्लिकार्जन खड़गे (कांग्रेस), शरद यादव (लोकतांत्रिक जनता दल), अजित सिंह (राष्ट्रीय लोक दल), शरद पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, शत्रुघ्न सिन्हा और राम जेठमलानी ने हिस्सा लिया।
गिळून घे मुडद्या ! त्या पेंग्विन च्या वाटचं तुलाच वाढते !! 😂😂😂 https://t.co/dTfzYUT1x7
— Milind Date (@milinddate0) January 21, 2019
बता दें कि ममता की मेगा रैली में 23 पार्टियों के 25 से अधिक प्रमुख नेता जुटे थे। इस मौके पर तमाम नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला ममता ने कहा कि हम बीजेपी को हटाना चाहते हैं और पीएम उम्मीदवार के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा। ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी की एक्सपायरी डेट आ गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लोगों के अच्छे दिन नहीं आए। उन्होंने बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है।
जब हार्दिक पटेल को CM ममता बनर्जी ने खुद अपने हाथों से परोसा खाना
कोलकाता में ममता बनर्जी ने 19 जनवरी आयोजित विशाल रैली में प्रमुख विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर नजर आए अब इसी रैली के बाद खींची गई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में ममता खुद अपने हाथों से खाना परोसती दिखाई देती हैं। और सभी विपक्षी नेताओ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी।
अंबरिश कुमार ने फेसबुक पर शेयर की
तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “अहंकार के इस दौर में एक मुख्यमंत्री खुद अपने हाथ से खाना परोसे तो सुखद लगता है। आज भी ममता बनर्जी रबड़ वाली चप्पल और सूती साड़ी में बाहर निकलती हैं। गांधी सादगी पर जोर देते थे। आज होते तो लोग उन्हें रोज नया सूट और पगड़ी पहनाने की कोशिश तो जरुर करते। अतिथियों को हाथ से खाना परोसने की परम्परा लोग भूल रहे है इसलिए यह फोटो अलग लगी।”
जनसैलाब की मौजूदगी में हुई इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल सेक्यूलर प्रमुख एच डी देवेगौड़ा, तीन वर्तमान मुख्यमंत्री – चंद्रबाबू नायडू (तेलुगु देशम पार्टी), एचडी कुमारस्वामी (जनता दल सेक्यूलर) और अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी), छह पूर्व मुख्यमंत्री – अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला (दोनों नेशनल कांफ्रेंस), बाबूलाल मरांडी (झारखंड विकास मोर्चा), हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और इसी हफ्ते भाजपा छोड़ चुके गेगांग अपांग, आठ पूर्व केंद्रीय मंत्री- मल्लिकार्जन खड़गे (कांग्रेस), शरद यादव (लोकतांत्रिक जनता दल), अजित सिंह (राष्ट्रीय लोक दल), शरद पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, शत्रुघ्न सिन्हा और राम जेठमलानी ने हिस्सा लिया।
ममता की मेगा रैली में 23 पार्टियों के 25 से अधिक प्रमुख नेता जुटे थे। इस मौके पर तमाम नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला। ममता ने कहा कि हम बीजेपी को हटाना चाहते हैं और पीएम उम्मीदवार के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा। ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी की एक्सपायरी डेट आ गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लोगों के अच्छे दिन नहीं आए। उन्होंने बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है।
यूनाइटेड इंडिया रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे देश से जनतंत्र को हटाना चाहते हैं। इनको 2019 में दोबारा सत्ता में नहीं आने देना। हार्दिक पटेल ने कहा कि ये बीजेपी के खात्मे की शुरुआत है। ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे देश से जनतंत्र को हटाना चाहते हैं। इनको 2019 में दोबारा सत्ता में नहीं आने देना। हार्दिक पटेल ने कहा कि ये बीजेपी के खात्मे की शुरुआत है।