17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime तालिबान की कैद में 150 भारतीय- सच या झूठ… जानिए क्या है...

तालिबान की कैद में 150 भारतीय- सच या झूठ… जानिए क्या है पूरा मामला

2

तालिबान ने 150 भारतीयों को बनाया बंधक, कितना सच, कितना झूठ

तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया है। इसी बीच लगातार अलग-अलग देशों के सैनिक अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले भारतीय वायुसेना भी अपने कुछ लोगों को तालिबान के चुंगल से छुड़वाकर अपने वतन वापस लाई थी, साथ-साथ अमेरिकी सैनिक भी लगातार अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्कयू ऑपरेशन कर रही है। इसके अलावा अमेरिकी सैनिक अपने लोगों के साथ-साथ अफगानिस्तान के लोगों को भी बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच कुछ Sources की मानें तो तालिबान द्वारा करीब 150 भारतीय लोगों को बंधक बनाने की खबर लगातार सामने आ रही है।

लेकिन तालिबानी प्रवक्ता Ahmadullah Wasiq ने भारतीयों के बंधी होने की खबर को नकारा है।

भारतीय वायुसेना का Success Rescue Mission

साथ ही आपको बता दें इंडियन एयरपोर्स कुछ भारतीयों को रेस्कयू करने में सफल रही और काबूल से भारत आने के लिए उड़ान भर चुकी है।

तालिबान के चुंगल से छुटे अफगानिस्तान के तीन जिले

Also Read: https://indiagramnews.com/news/covid-vaccination-4-childrens/