17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood विवादों में घिरी अभिनेत्री रवीना टंडन, टाइगर के करीब जाकर शूट किया...

विवादों में घिरी अभिनेत्री रवीना टंडन, टाइगर के करीब जाकर शूट किया वीडियो, एक्ट्रेस के खिलाफ होगी जांच

8

अभिनेत्री रवीना टंडन विवाद में फंस गई हैं. हाल ही में रवीना टंडन मध्य प्रदेश के एक टाइगर रिजर्व में घूमने गयी.जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर मुसीबत मोल ली है. सफारी के दौरान उनकी जीप टाइगर के काफी करीब नजर आईं.बस इसी बात पर बवाल मच गया है.ये वीडियो सामने आने के बाद फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है.टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने जिप्सी ड्राइवर,ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा है.उनसे पूछताछ की जाएगी. एक्ट्रेस के इस जंगल सफारी की जांच होगी. जिसमें उन्होंने बाघों की तस्वीरों को बेहद करीब से उन्होंने खुद क्लिक किया था।

रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस टाइगर रिजर्व की तस्वीरों को शेयर किया था. उन्होंने बाघों की तस्वीरें भी अपने हैंडल पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों को उन्होंने खुद क्लिक किया था। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रवीना की जीप टाइगर्स के काफी करीब नजर आई.कैमरा सटर्स की आवाज भी वीडियो में सुनाई देती है. वीडियो में दो-तीन टाइगर नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है। टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने जिप्सी ड्राइवर, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा है। उनसे पूछताछ की जाएगी।