
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट रिमूव कर दिए हैं. एक्टर ने ये फैसला अपने बर्थडे से ठीक एक दिन पहले लिया है. ऐसे में उनके फैंस काफी हैरान हैं.
वहीं सारे पोस्ट हटाने के बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें क्रॉस तलवार इमोजी पोस्ट की जिसके साथ 12:12 लिखा है. ऐसे में फैंस का मान रहे हैं कि इसके पीछे उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ हो सकती है. जिसको लेकर कोई अपडेट एक्टर अपने इंस्टाग्राम पर साझा कर सकते हैं.
रणवीर आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया कि एक्टर बर्थडे के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म से अपना लुक शेयर कर सकते हैं.