मौत के कुएं में हादसा, दस फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा बाइक सवार

0

कटघोरा के मेले में मौत के कुएं पर बाइक स्टंट कर रहे एक युवक का बैलेंस अचानक बिगड़ गया और वह करीब दस फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। गनीमत यह कि मौत के कुएं में चल रहे अन्य बाइक और कार आपस में नहीं टकराए वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। करीब दस फीट की ऊंचाई से गिरने से युवक को गंभीर चोट आई। कटघोरा मेला ग्राउंड में हर साल 26 जनवरी को किसान मेला का आयोजन किया जाता है,

इस साल भी यह मेला आसपास क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में झारखंड से पहुंचे एक ग्रुप द्वारा मौत के कुंए का खतरनाक खेल दिखा रहा था। एक साथ कई गाड़िया मौत के कुएं में फर्राटे भरती हैं, यह देख कोई भी दंग रह जाए। जान हथेली पर लेकर युवक यह कारनामा दिन में कई बार दिखा रहे थे। हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

और सोमवार को रात करीब आठ बजे घटना हो गई। बताया जा रहा है कि दर्शक मौत के कुएं प्लेटफार्म में खड़े थे और तीन बाइक और दो कार चक्कर लगा रही थी। इसमें एक टिंकू साहू झारखंड निवासी का बैलेंस बाइक से बिगड़ गया और सीधे दस फीट नीचे जमीन पर आ गिरा। बताया जा रहा है कि वह पिछले चार साल से स्टंट कर रहा।